Jammu & Kashmir

अखनूर सेक्टर में एक संदिग्ध आईईडी विस्फोट में सैनिकों का बलिदान राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति है-सरपंच मुख्तार सिंह

अखनूर सेक्टर में एक संदिग्ध आईईडी विस्फोट में सैनिकों का बलिदान राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति है-सरपंच मुख्तार सिंह

सांबा, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । मंगलवार को जम्मू जिले की नियंत्रण रेखा पर अखनूर सेक्टर में एक संदिग्ध आईईडी विस्फोट में दो सैनिकों के बलिदान के बाद कमिला गांव के सरपंच मुख्तार सिंह व पूर्व सैनिक ने इसे राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति बताया।

जम्मू संभाग के सांबा जिले के कमिला गांव के सेना के जवान नायक मुकेश संदिग्ध आईईडी विस्फोट में बलिदान हो गए। विस्फोट में एक अन्य अधिकारी कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी निवासी झारखंड भी वीरगति को प्राप्त हो गए।

उनके इस बलिदान के बाद कमिला गांव में मुकेश के घर में शोक की लहर है क्योंकि ग्रामीण और रिश्तेदार उस सैनिक को याद कर रहे हैं जिसने अपना जीवन राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित कर दिया।

मुख्तार सिंह ने इस क्षति के बारे में बात की और याद करते हुए कहा कि कैसे नायक मुकेश अपनी छुट्टियों के दौरान बच्चों के साथ खेलते थे और उल्लेख किया कि मुकेश का छोटा भाई भी सेना में सेवारत है। उन्होंने कहा कि सेना के लोगों से मुझे फोन आया। उन्होंने कहा कि उनका निधन उनकी यूनिट के लिए बहुत बड़ी क्षति है। यह देश के लिए भी बहुत बड़ी क्षति है। दोषियों को इसकी सजा मिलनी चाहिए। मुख्तार सिंह ने कहा कि मैं उप राज्यपाल और प्रधानमंत्री से मृतक को न्याय दिलाने का अनुरोध करता हूं।

सेना की व्हाइट नाइट कोर के अनुसार मंगलवार को अखनूर सेक्टर के लालेली इलाके में सीमा पर बाड़बंदी के दौरान यह विस्फोट हुआ। इस बीच भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने बुधवार को इस घटना को दुखद करार देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति देखकर पाकिस्तान हताश हो गया है। गुप्ता ने कहा कि यह सीमा पार से आतंकवादियों द्वारा रची गई साजिश थी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति देखकर पाकिस्तान हताश हो गया है और इसीलिए वे ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि सेना अलर्ट पर है और नतीजतन सीमा पर शांति है। उन्होंने कहा कि यह देश के कुछ दुश्मनों की पाकिस्तान के साथ मिलीभगत का नतीजा है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top