देवरिया, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । हर विधानसभा में कार्यकर्ताओं की टीम लगाई गई हैं । मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर तक व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा । अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की सदायता दिलाई जाएगी । उक्त बातें जिला प्रभारी संतराज यादव ने पत्रकारों से जिला पंचायत सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए कही । उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रारंभिक स्तर पर हमारी सदस्यता का लक्ष्य 10 करोड़ रखा हैं । एक व्यक्ति को कम से कम 100 सदस्य बनाना हैं ।सभी मोर्चों, प्रकोष्ठों और विभागों को भी इस अभियान में लगाया गया हैं । भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों के मन में श्रद्धा और सम्मान का भाव हैं । उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूरब से लेकर पश्चिम तक, भारत की माटी से प्यार करने वाला हर व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना चाहता हैं। उन्होंने कहा कि हमें हर उस व्यक्ति तक पहुंचना हैं । जो हमारी प्रतीक्षा कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हम दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल के सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण कर रहें हैं। भारत के अंदर केवल भारतीय जनता पार्टी ही है जो कैडर आधारित पार्टी हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारत की माटी से जुड़कर, भारत के महापुरुषों से लेकर भारत की आत्मा का प्रतिनिधित्व करते हुए राजनीतिक क्षेत्र में राष्ट्र सर्वोपरि के भाव के साथ कार्य करने वाली पार्टी हैं। इसलिए यह पार्टी न केवल वर्तमान में पूरे देश में अपना सर्वव्यापी स्वरूप बनाने में सफल हुई है, बल्कि सर्वस्पर्शी भी बनी है।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक