Uttrakhand

संत समाज का अखिलेश यादव के खिलाफ प्रदर्शन, पुतला दहन

हरिद्वार, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मठाधीश और माफिया वाले बयान से संत समाज में भारी आक्रोश फैल गया है। इस मामले में संत समाज ने आज कनखल चौक बाजार में अखिलेश यादव का पुतला दहन किया। संतों ने चेतावनी दी है कि अगर अखिलेश यादव अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तो वे उनका पूरे देश में पुतला फूंकेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे।

अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के लिए कहा था कि मठाधीश और माफिया में कोई फर्क नहीं होता, जिससे पूरे देश के साधु-संतों में नाराजगी है। श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने इस टिप्पणी को अशोभनीय करार देते हुए कहा कि अखिलेश यादव को संत समाज से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि यदि यह टिप्पणी योगी आदित्यनाथ पर की गई है, तो यह संत समाज का अपमान है, क्योंकि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर मठ के महंत हैं। जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने भी नाराजगी जाहिर की और कहा कि संतों के खिलाफ कोई भी अनर्गल बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top