Madhya Pradesh

अशोकनगर: पवारगढ़ से संत समागम की हुई शुरुआत, 15 फरवरी तक चलेंगे समागम

अशोकनगर: पवारगढ़ से संत समागम की हुई शुरुआत, 15 फरवरी तक चलेंगे समागम

अशोकनगर,03 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुरूमत रोहानी मिशन द्वारा गुरूद्वारा ईश्वर प्रकाश बरियाम सर पवारगढ़ द्वारा शुक्रवार से संत समागम आयोजन की शुरूआत हुई। संत समागम के यह आयोजन जिले में 15 फरवरी तक चलेंगे।

पवारगढ स्थित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मलकीत सिंह संधु के फार्म हाउस पर गुरूमत समागम का आयोजन किया गया। इस आयोजन मे संत बाबा सतनाम सिंह जी, नारायण सिंह जी,निरवेग सिंह जी द्वारा उपस्थित संगत के बीच गुरू इतिहास पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर बाबा संतनाम सिंह जी ने गुरूग्रंथ साहिब जी की पावन हजूरी मे बाबा फरीद जी के जीवन कथा पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान उन्होने अपने व्याख्यान मे कहा कि मानव को अपना जीवन धर्म के कार्यो मे लगाना चाहिए। धर्म के मार्ग पर चलने से ही हमारा भला हो सकता है।

उन्होने अपने व्याख्यान मे कहा कि हमारे धर्म गुरूओ ने हमे हमेशा सादगी,सच्चाई और मानवता के रास्ते पर चलने की प्ररेणा दी है। हम उनके बताए रास्ते पर चले। इस दुनिया मे रहते हुए न तो आपका पैसा काम आएगा न आपकी धन दौलत काम आएगी। आपने जो किया है। वही काम आएगा। इसलिए अपने जीवन का एक एक पल सद कार्यो मे लगाए। कोशिश करे कि हमारे जीवन मे ऐसा कोई काम न हो पाए कि दूसरे को कष्ट पहुचे। हमको जो कुछ आज मिला है वह हमारे किए गए कर्मो का फल है। हम अच्छे कर्म करे। गुरूओ द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चले तभी हम अपने जीवन का भला कर सकते है।

इस मौके पर चंदन फार्म हाउस पर मलकीत सिंह द्वारा सभी उपस्थित साध संगत को इस तरह के कार्यक्रमो मे अधिक अधिक संख्या मे भाग लेने की सभी से अपील की। इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएगे। गुरूद्वारा पवारगढ की ओर से दयासिंह संधु ने बताया कि शनिवार को अचलगढ मे संत समागम का कार्यक्रम किया जाएगा। इस तरह अनेक स्थानो पर कार्यक्रमो का आयोजन होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top