Uttar Pradesh

संत राजू दास की जल्द हो गिरफ्तारी: सपा नगर अध्यक्ष

मुद्दे ओर चर्चा करते सपाई

कानपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । सपा संस्थापक व पीडीए मिशन के प्रेरणा स्राेत श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव को अयोध्या के महंत राजू दास द्वारा टिप्पणी किए के विरोध में मंगलवार को सपा मुख्यालय में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता और पीडीए युवा टीम ने काला फीता बांधकर विरोध जाहिर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी से माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले बाबा राजू दास को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए अन्यथा सपा आंदोलनात्मक कदम उठाएगी।

अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने समाजवादी पार्टी के जनक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ दिए गए बयान के बाद देश भर में सपाई आंदोलित है। कानपुर नवीन मार्केट स्थित समाजवादी पार्टी मुख्यालय में संत बाबा राजू दास के द्वारा दिये गए बयान के खिलाफ विरोध जाहिर करते हुए हाथों में काली पट्टी बांधकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। आगे उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान से माहौल खराब हो सकता है। ऐसे में आरोपित बाबा राजू दास के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए। यदि ऐसा न हुआ तो मजबूरन समाजवादियों को सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करना पड़ेगा। कार्यक्रम में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, प्रदेश सचिव केके शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, महासचिव संजय सिंह बंटी, हाजी एहसान खान, रजत मिश्रा, अजय पांडेय, राजू पाल, कृपाशंकर त्रिवेदी, इशरत इराकी, सौरभ सिंह, अनीश खान आदि लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top