Jammu & Kashmir

संत निरंकारी मिशन ने पौनि चक्क में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

संत निरंकारी मिशन ने पौनि चक्क में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

जम्मू, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रविवार को संत निरंकारी मिशन शाखा पौनिचक ने संत निरंकारी सत्संग भवन पौनिचक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में कुल 80 यूनिट रक्त दान किया गया।

शिविर का उद्घाटन सीमा भसीन, निदेशक वित्त, आवास एवं शहरी विकास विभाग, जम्मू और कश्मीर सरकार द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ये शिविर मानवता की निःस्वार्थ सेवा पर जोर देता है जो मिशन की प्रेम और एकता की शिक्षाओं के अनुरूप है। संत निरंकारी मिशन को भारत में स्वैच्छिक रक्तदान में सबसे बड़ा योगदानकर्ता माना जाता है।

अजित सिंह, जोनल इंचार्ज, संत निरंकारी मिशन जम्मू ने कहा कि संत निरंकारी मिशन का मुख्य उद्देश्य ईश्वर-ज्ञान के माध्यम से सार्वभौमिक भाईचारे, शांति और एकता को बढ़ावा देना है। मिशन एक निराकार परमात्मा की अनुभूति पर बल देता है और जाति, पंथ, धर्म या राष्ट्रीयता के आधार पर भेदभाव, घृणा और विभाजन से मुक्त समाज बनाने का प्रयास करता है। रत्तन लाल, मुखी पौनिचक्क ने मुख्य अतिथि और रक्तदाताओं का स्वागत किया। इस मौके पर डॉ. अंशु, डॉ. दीपशिखा, डॉ. काम्या (ब्लड बैंक, जीएमसी जम्मू) और ज्ञान चंद (क्षेत्रीय संचालक, जम्मू), केवल कृष्ण संचालक पौनीचक उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top