RAJASTHAN

संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह शनिवार को

संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह शनिवार को

जयपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह शनिवार को मध्याह्न 12 बजे आयोजित होगा।

विश्वविद्यालय प्रवक्ता शास्त्री कोसलेंद्रदास ने बताया कि दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे। समारोह में 12 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 27 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी। समारोह में शैक्षणिक सत्र 2023 की 7251 डिग्रियों का वितरण होगा। समारोह के मुख्य अतिथि तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य और विशिष्ट अतिथि नई दिल्ली स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी होंगे।

कार्यपरिषद में दो सदस्य मनोनीत

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद में राज्य सरकार ने दो सदस्य मनोनीत कर दिए हैं। शास्त्री कोसलेंद्रदास ने बताया कि सरकार ने शिक्षाविद सदस्य के रूप में राजस्थान संस्कृत अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. स्वामी राघवाचार्य महाराज, रैवासा (सीकर) को सदस्य बनाया है। वहीं, राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, तलाबगांव (दौसा) के प्राचार्य डॉ. हजारीलाल बैरवा को प्राचार्य सदस्य के रूप में नामित किया है।

(Udaipur Kiran) / संदीप

Most Popular

To Top