Uttrakhand

उत्तराखंड विधानसभा में गूंजा संस्कृत संभाषण, मंत्रियों-विधायकों को मिला प्रशिक्षण

विधानसभा में संस्कृत संभाषण प्रशिक्षण में विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूडी भूषण।

देहरादून, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन बुधवार को एक नई शुरुआत के तहत राज्य की द्वितीय राजभाषा संस्कृत में संवाद हुआ। इस दौरान विधानसभा परिसर संस्कृत संभाषण से गूंज उठा। यह पहल विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष दिशा-निर्देश पर शुरू की गई।

मध्याह्न के बाद संस्कृत शिक्षा विभाग और संस्कृत अकादमी के सहयोग से सभी मंत्रियों और विधायकों को सरल संस्कृत संभाषण का प्रशिक्षण दिया गया।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने संस्कृत की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि संस्कृत से ही भारत के विश्वगुरु बनने का रास्ता तय होता है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने संस्कृत को द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिया है। हम सभी को संस्कृत का सम्मान करते हुए इसे अपने दैनिक संवाद का हिस्सा बनाना चाहिए।

इसके अलावा, शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 13 ग्रामों को संस्कृत ग्राम घोषित किया है, जहां प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है जो ग्रामीणों को सरल संस्कृत संभाषण सिखाएंगे। संस्कृत शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को इस कार्य के लिए मेरी बधाई और शुभकामनाएं।

इस कार्यक्रम में संस्कृत उन्नयन समिति के अध्यक्ष और विधायक भरत चौधरी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा, विधायक बृजभूषण गैरोला, सविता कपूर, उमेश कुमार, रेनू बिष्ट, सचिव दीपक गैरोला, निदेशक आनंद भारद्वाज, उपनिदेशक डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल, संस्कृत अकादमी के सचिव बाजश्रवा आर्य, पंकज पालीवाल समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top