Uttrakhand

संस्कृत शिक्षा सचिव बोले- उत्तराखंड में वैदिक मंत्रों पर शोध को दिया जाएगा बढ़ावा

संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार  जनपद के संस्कृत विद्यालयों का निरीक्षण करते।

रुद्रप्रयाग, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि राज्य में वैदिक मंत्रों पर शोध को बढ़ावा दिया जाएगा। संस्कृत भाषा के वैदिक मंत्रों पर आज विश्वभर में शोध हो रहे हैं, जो मानव जीवन के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। दीपक कुमार ने रुद्रप्रयाग जिले के संस्कृत विद्यालयों के निरीक्षण के मौके पर ये बातें कहीं।

इस अवसर पर उन्होंने शिक्षक और छात्रों से विद्यालयों की बेहतरी के लिए सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैदिक मंत्रों पर शोध को बढ़ावा दिया जाएगा। बालिकाओं का भी संस्कृत शिक्षा ग्रहण करना गौरव का विषय है। विभाग सतत रूप से संस्कृत की ग्रह्यता पर काम कर रहा है। प्रारंभिक शिक्षा से संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने पर भी कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा संस्कृत विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को भी आधुनिक तकनीक एवं शिक्षा प्रदान की जा रही है।

इस अवसर पर सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा मनसाराम मैदुली, प्राचार्य शशि भूषण वमोला, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विनोद सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार / पवन कुमार

Most Popular

To Top