जम्मू 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । शनिवार एसपी रूरल जम्मू बृजेश शर्म और अन्य गणमान्य नागरिको ने झिड़ी मेले के चलते बाबा जित्तो देव स्थान झिड़ी जम्मू में विश्व का पहला चलत् संस्कृत-गुरुकुलम् क्लास का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आयोजन बाबा जित्तो देव स्थान झिड़ी के महंत भुवनेश मेहता ने किया। इस अवसर पर बृजेश शर्मा ने कहा कि विश्व का पहला चलत् संस्कृत-गुरुकुलम् जम्मू में सिखा रहा है संस्कृत, जिसका शुभारंभ जम्मू कश्मीर के महामहिम उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी ने किया था और ट्रस्ट देववाणी संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए महंत रोहित शास्त्री जी अच्छा कार्य कर रहा है।
ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रो शरद चंद्र शर्मा ने बताया कि मोबाइल गुरुकुलम् संचालित श्रीकैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट, रायपुर, ठठर, जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री स्टेट अवॉर्डी द्वारा किया जा रहा है यह वाहन ट्रस्ट के सचिव राकेश गंडोत्रा ने दिया है। गांव एवं शहरो में हर जगह निशुल्क देववाणी संस्कृत सिखाई जा रही है ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है हर घर में संस्कृत हो। इस अवसर पर निःशुल्क सरल संस्कृत बोध नामक पुस्तकों का वितरण भी किया गया। इस अवसर ट्रस्ट के सदस्य प्रमोद शर्मा, डॉ विश्व गुप्ता,उत्तम चंद शर्मा, राकेश गंडोत्रा, जगदेव सिंह चिब आदि उपस्थित।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा