वाराणसी, 08 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के पं. दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में आयोजित संस्कृत संभाषण प्रशिक्षण शिविर में लगातार तीसरे दिन रविवार को भी विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से भागीदारी की।
प्रशिक्षण शिविर में विद्यार्थियों ने इससे जुड़े अनुभव भी साझा किए। शिविर में विश्वविद्यालय के प्रो. रवि शंकर पांडेय ने कथा कहानियों के जरिए छात्रों को प्रशिक्षित किया। प्रो. पांडेय ने कहा कि संस्कृत और संस्कार तो हम भारतीयों के रक्त में है। केवल आवश्यकता इस बात की है कि हमारी वाणी में भी संस्कृत हो।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केंद्र की निदेशक प्रोफेसर विधु द्विवेदी ने कहा कि शिविर में विश्वविद्यालय के किसी भी कक्षा के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। विद्यार्थी अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और संस्कृत संभाषण का अभ्यास करें। कौशल केंद्र के शिक्षक डॉ संदीप शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन डॉ विनय पांडेय ने किया।
शिविर में अखिलेश कुमार मिश्रा, विष्णु पटेल, डॉक्टर कंचन पाठक, अरुण पांडेय, अंजू देवी, अंजली कुमारी की उपस्थिति रही।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी