Uttar Pradesh

संस्कार भारती 26 जनवरी को करेगी भारतमाता पूजन व महाआरती

बैठक में उपस्थित पदाधिकारीगण

फिरोजाबाद, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । संस्कार भारती महानगर फिरोजाबाद द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतमाता पूजन व महाआरती कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा। कार्यक्रम में देशभक्ति प्रस्तुतियां होंगी जिसमें राष्ट्रीय प्रख्यात साहित्यकार व कलाकार भाग लेंगे।

संस्कार भारती शाखा फिरोजाबाद के मीडिया प्रभारी दीपक गुप्ता कालू ने बृहस्पतिवार को बताया कि गत वर्षों की भांति इस बर्ष भी 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे से गांधी पार्क स्थित भारत माता पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें भारत माता का पूजन व महाआरती की जाएगी। कार्यक्रम के संयोजक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सह सयोंजक दीपक गुप्ता के साथ प्रांतीय मंत्री शिवकांत पलिया की अध्यक्षता में संस्था के अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता के प्रतिष्ठान पर एक अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई है। जिसमें भारत माता पूजन एवम महाआरती का कार्यक्रम को कैसे दिव्य और भव्य बनाया इसकी रूप रेखा तैयार की गई है। संयोजक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि इस बार भारत माता पूजन व महाआरती का स्वरूप भव्यता और दिव्यता का प्रतीक बनेगा। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए तमाम राष्ट्रीय प्रख्यात साहित्यकार, गायकार सहित नाट्य व नृत्य कलाकारों द्वारा देशभक्ति प्रस्तुतिया के मध्यम से देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी जायेंगी। इस मौके पर शिवकांत पलिया, दयाशंकर गुप्ता, उद्देश्य तिवारी, रविन्द्र बंसल, प्रवीन अग्रवाल, रमेश बंसल, मयंक सारस्वत, डी.के. सिंह, दीपक गुप्ता उर्फ कालू आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top