ENTERTAINMENT

जन्माष्टमी में संस्कार भारती ने किया रूप सज्जा का आयोजन

सरस्वती शिशु मन्दिर में व्यक्तित्व विकास की काक्यशाला

रायगढ़, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । कृष्ण जन्माष्टमी पर चारों ओर कृष्ण भक्ति में लीन लोग झूमते दिखाई दे रहे हैं। वहीं कई जगह पर बच्चे अलग–अलग भाव भंगिमाओं में सुसज्जित कृष्ण के प्रेम को अपने चरित्र में चित्रांकित कर रहे है। ऐसे में संस्कार भारती द्वारा ऐसे पलों को अंगीकृत करते हुए रूप सज्जा कार्यक्रम का भव्य आयोजन कोतरलिया शासकीय स्कूल में कराया गया। जिसमे बच्चों ने उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कोई श्रीकृष्ण बने तो कोई राधा, तो किसी किसी ने सुदामा की भूमिका निभायी, तो किसी समूह ने राधा कृष्ण के चारों ओर गोपीकाओं का नृत्य किये। सभी ने अपने संवाद, गीत, नृत्य के साथ श्रीकृष्ण के संदेश की विभिन्न प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध किया।

श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में, प्रथम- सोनम प्रधान, द्वितीय- बुलबुल पटेल, तृतीय- अनुराग नायक, तथा प्रशंसित स्थान में- पीहू सेठ, शिवम यादव, बीरबल सिदार, निखिल मांझी, और अर्पित सा सहित, भावना यादव, ख्याति प्रधान, रूबी यादव, अमृता भोय, प्रगति भोय, आयुष विशाल, सोनम सारथी, बसंत सारथी और चांद यादव ने हिस्सा ले

कर अपनी प्रस्तुति दी।

प्रतियोगिता के विजेताओं की स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति देकर सम्मानित,सांत्वना के विजेता मेडल प्रशस्ति पत्र,तथा शेष सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top