
राज्यमंत्री ने मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन पूजन किया
मीरजापुर, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रदेश के समाज कल्याण एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़ ने गुरुवार को विन्ध्याचल में मां विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन-पूजन किए। इसके बाद उन्होंने अष्टभुजा डाक बंगले में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, अपर जिलाधिकारी सत्य प्रकाश सिंह तथा तहसीलों के उप जिलाधिकारी और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की।
मंत्री ने बैठक में निर्देश दिए कि गौड़ जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। मड़िहान, राजगढ़ और चुनार तहसीलों में गौड़ जाति के लोग प्रमाण पत्र न मिलने की वजह से सरकारी योजनाओं से वंचित रह जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों की साक्ष्यों के आधार पर जांच कर प्राथमिकता पर प्रमाण पत्र जारी किए जाएं, ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।
बैठक के बाद राज्यमंत्री ने निर्माणाधीन राज्य विन्ध्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया और कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। तत्पश्चात वे सोनभद्र के लिए रवाना हो गए।
—————–
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
