HimachalPradesh

संजीव दत्ता बने हरोली नंबरदार महासंघ के अध्यक्ष

ऊना, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरोली ब्लॉक नंबरदार महासंघ की महत्वपूर्ण बैठक घालूवाल में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला नंबरदार महासंघ के अध्यक्ष ठाकुर बृजपाल सिंह ने की। बैठक में उपतहसील ईसपुर, उपतहसील दुलैहड़ व तहसील हरोली से संबंधित नंबरदारों ने शिरकत की। बैठक में विभिन्न अहम मुद्दों पर विचार विमर्श व चर्चा की गई।

जिलाध्यक्ष ठाकुर बृजपाल सिंह ने अपने सम्बोधन में सुझाव दिया कि नंबरदार महासंघ की बनाई गई उपतहसील व तहसील स्तर पर अलग – अलग कार्यकरणी को एक करके ब्लॉक स्तर पर एकट्ठा किया जाए। जिस पर मौजूद सभी सदस्यों ने अपनी सहमति व्यक्त की। जिस पर प्रस्ताव डाला गया और कार्रवाई शुरू हुई। सभी सदस्यों ने नंबरदार संजीव दत्ता को हरोली ब्लॉक का अध्यक्ष बनाने पर अपनी सहमति जताई। जिसके उपरांत जिलाध्यक्ष ठाकुर बृजपाल सिंह ने संजीव दत्ता को हरोली नंबरदार महासंघ का अध्यक्ष घोषित किया। इसी तरह सभी सदस्यों ने सहमति से रमेश जसवाल को महासचिव की जिम्मेदारी प्रदान की।

बैठक में आगामी ब्लॉक कार्यकरणी को बनाने में भी आपसी सहमति जताई गई। जिसमे ठाकुर गुरदयाल सिंह को वाइस प्रेजिडेंट बनाया गया। वही मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी नरेंद्र सिंह राणा को दी गई। जबकि चितविलास पाठक को मुख्य सरंक्षक का कार्यभार सौपा गया। देसराज पंजावर, सुखबीर सिंह बढेडा व मोहन लाल दुलैहड़ को उपप्रधान बनाया गया। वही नरेश कुमार धर्मपुर को सह – सचिव बनाया गया जबकि सुरजीत सिंह भदसाली को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। इसी तरह नंबरदार सर्बजीत सिंह पंडोगा, मनोहर लाल पाठक ईसपुर, राजीव पाठक ईसपुर, नंदलाल बालीवाल, रशपाल हरोली, पाल पालकवाह, माया देवी बालीवाल व जतिन राणा कुठारबीत को कार्यकरणी सदस्यों में शामिल किया गया।

नवगठित कार्यकरणी के महासचिव (रिटा. तहसीलदार ) रमेश जसवाल ) ने बताया कि महासंघ की आगामी बैठक हरोली मुख्यालय पर 20 अक्टूबर को होगी। जिसमे ब्लॉक के सभी नंबरदार सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। महासंघ के जिलाध्यक्ष ठाकुर बृजपाल ने हरोली नंबरदार महासंघ के अध्यक्ष रहे ठाकुर नरेंद्र सिंह राणा को जिला महासंघ का वाइस प्रेजिडेंट बनाए जाने की घोषणा की। उन्होने कहा कि जिला कार्यकरणी को नरेंद्र राणा जैसे अनुभवी व्यक्तित्व का सहयोग व मार्गदर्शन मिलेगा। उन्होने हरोली ब्लॉक की नवगठित महासंघ की कार्यकरणी को बधाई व शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि हरोली ब्लॉक जिला ऊना महासंघ को अपना पूर्ण सहयोग देगा।

इस अवसर पर नवगठित कार्यकरणी के अध्यक्ष संजीव दत्ता ने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस तरह सभी ने उन पर अपना विश्वास व्यक्त किया है। उस पर वह खरा उतरेंगे। सभी सदस्यों की राय को साथ लेकर वह महासंघ को मज़बूत करने के लिए भरसक प्रयास करेंगे। उन्होने कहा कि आगामी बैठक में कार्यकरणी विस्तार पर चर्चा भी की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top