CRIME

किन्नरों का गुरु बनना चाहता था संजय यादव, खुद ही कटवाया अपना प्राइवेट पार्ट,किन्नर समेत तीन गिरफ्तार

आरोपी पुलिस गिरफ्त में

गाजियाबाद, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना शहर वेव सिटी के शाहपुर बम्हैटा गांव में 42 वर्षीय व्यक्ति का प्राइवेट पार्ट काटने के मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो किन्नर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि यह घटना किन्नरों के गुरु बनने को लेकर हुई है। संजय यादव खुद किन्नरों का गुरु बनना चाहता था। इस लिए उसने अपना प्राइवेट पार्ट कटवाया। इसके लिए उसने किन्नरों को रुपये भी दिए। घटना वाले दिन इस काम के लिए वह खुद भी तैयारी करके बैठा था सभी इन तीनों ने उसका प्राइवेट काट दिया और उसे लेकर फरार हो गए।

एसीपी उपासना पांडेय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 3 मार्च को शाहपुर बम्हैटा निवासी संजय यादव का प्राइवेट पार्ट काट दिया गया था। जिसकी सूचना उसके पुत्र प्रिंस यादव ने पुलिस को दी थी। प्रिंस यादव ने पुलिस को बताया था कि किन्नर पारो व उसके तीन-चार अन्य साथियों ने षडयंत्र रचकर कमरे में मौजूद उनके पिता को पहले नशीला पदार्थ पिलाया और उसके बाद उनका प्राइवेट पार्ट काट दिया और उसे लेकर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच पड़ताल के आधार पर घटना में शामिल शाहपुर बम्हैटा निवासी जोगेंद्र सिंह उर्फ मोहनी, शास्त्री पार्क नई दिल्ली निवासी तानिया खान उर्फ बंगालन किन्नर तथा मानसरोवर पार्क निवासी ब्रह्म सिंह उर्फ अजय भगवान को लाल कुआं के पास से गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हमारे पास में मानसरोवर पार्क में पारो नाम का किन्नर रहता है । जिसके पास काफी सम्पत्ति है । हम लोग पारो किन्नर से क्षेत्र को लेकर दुश्मनी रखते हैं । जिसको लेकर हम लोगों ने यह योजना बनाई थी कि हम लोग ग्राम शाहपुर बम्हैटा के संजय यादव जो कि पहले से ही हमारे साथ काम करता था , को अपने ग्रुप में शामिल करके अपना गुरु बनाना चाहते थे । लेकिन किन्नर समुदाय में बिना प्राइवेट पार्ट हटवाये शामिल नहीं हो सकता था और न ही पारो किन्नर का गुरु पद ग्रहण कर सकता था । इसलिए हम लोगों ने एक राय होकर योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 28 फरवरी को समय करीब रात्रि 11 बजे संजय के घर ग्राम शाहपुर बम्हैटा गये और हम लोगों ने पूर्व में बनाई योजना के तहत संजय के प्राइवेट पार्ट को संजय की सहमति से तानिया खान उर्फ बंगालन से कटवा दिया । जिसका पेमेन्ट संजय यादव ने अपने भतीजे कपिल यादव से पेटीएम के माध्यम से 5000 रुपये एवं 5000 रुपये जोगेन्द्र उर्फ मोहिनी द्वारा नकद तानिया खान को दिये गये और फिर हम लोग वहां से भाग गये । उसके बाद हम लोगों को जानकारी हुई कि संजय के बेटे प्रिन्स ने थाना वेवसिटी में रिपोर्ट करवा दी है । जिसके कारण हम लोग पुलिस से बचने के लिए छिपे हुए थे । आज हम लोग जानकारी करने के उद्धेश्य से यहां पर आये हुए थे कि आपने हमें पकड़ लिया ।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top