West Bengal

कसबा कांड में बड़ा बदलाव : लात मारने वाले एसआई रिटन दास हटे, जांच का जिम्मा अब संजय सिंह के पास

लगातार आलोचना के बीच लालबाजार ने शिक्षकों के खिलाफ जांच से रिटन दास को हटाया

कोलकाता। 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कसबा में प्रदर्शनकारी को लात मारने के आरोप में घिरे एसआई रिटन दास को आखिरकार जांच अधिकारी (आईओ) के पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह अब एसआई संजय सिंह को कसबा कांड की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

लालबाजार सूत्रों के मुताबिक, संजय सिंह वर्तमान में कसबा थाना में एसआई के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें अब पूरे मामले की जांच सौंपी गई है।

बता दें कि बीते बुधवार को कसबा डीआई कार्यालय के सामने नौकरी से वंचित अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन हो रहा था। उसी दौरान वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि ड्यूटी पर तैनात एसआई रिटन दास ने एक आंदोलनकारी के पेट पर लात मारी थी।

वीडियो सामने आने के बाद विवाद गहराया। इसके बावजूद शुरुआत में रिटन दास को ही इस घटना की जांच सौंपी गई थी, जिससे और भी सवाल उठने लगे थे। अब शुक्रवार को पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि रिटन दास को इस जिम्मेदारी से हटा दिया गया है और जांच अधिकारी बदल दिया गया है।

सूत्रों का कहना है कि आमतौर पर किसी घटना की जांच का जिम्मा वहां ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को ही दिया जाता है। हालांकि, बलात्कार या पोक्सो जैसे संवेदनशील मामलों में वरिष्ठ अधिकारी किसी उपयुक्त जांच अधिकारी की सिफारिश करते हैं। इस बार दबाव और विवाद को देखते हुए जांच अधिकारी बदलने का फैसला किया गया है।

सूत्रों ने ये भी बताया है कि सीधे तौर पर कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने इस मामले को लेकर हस्तक्षेप किया। उन्होंने संबंधित पुलिस उपयुक्त को तुरंत रिटर को जांच के जिम्मा से हटाने का आदेश दिया था, जिसके बाद संजय सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top