नई दिल्ली, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य ने नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया है। संजय सिंह ने अपने प्रस्ताव में दिल्ली में बढ़ते अपराध और जनप्रतिनिधियों को मिल रही धमकियों पर चर्चा कराने की मांग की है।संजय सिंह ने अपने प्रस्ताव में दिल्ली की बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने हाल की घटनाओं का उल्लेख किया है। इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने प्रस्ताव में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बढ़ती हिंसक सांप्रदायिक घटनाओं पर चर्चा कराने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / मुकुंद