HimachalPradesh

ज्वालामुखी की सभी पंचायतों के लिए पंचायत भवन स्वीकृत : संजय रत्न

पंचायत भवन का उद्घाटन करते हुए विधायक संजय रत्न।

धर्मशाला, 06 मई (Udaipur Kiran) ।

विधायक ज्वालामुखी संजय रत्न ने कहा कि विस क्षेत्र की सभी पंचायतों के लिए पंचायत भवन स्वीकृत किए गए हैं ताकि पंचायत प्रतिनिधियों को कामकाज निपटाने में बेहतर सुविधा मिल सके। मंगलवार को ज्वालामुखी के गुगाणा पंचायत में 33 लाख से नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन करने के उपरांत विधायक संजय रत्न ने कहा कि नवनिर्मित पंचायत भवन में आधुनिक सुविधाएं हैं, जो पंचायत प्रशासन की दक्षता और पहुंच में सुधार के लिए बनाई गई हैं। इस अत्याधुनिक सुविधा के उद्घाटन के साथ गुगाणा पंचायत अपने कामकाज को बेहतर बनाने में और अधिक गतिशील भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि गुगाणा पंचायत पहले दरिण का हिस्सा था और बहुत जल्द इस पंचायत को अपना भवन तैयार हो कर मिल गया है जिसका श्रेय दानी सज्जनों को जाता था क्योंकि अगर वह भूमि दान नहीं करते तो पंचायत की इमारत इतनी जल्दी तैयार नहीं होती। विधायक ने कहा कि इस दानी सज्जनों का नाम पंचायत भवन के बाहर लिखा जाए।

विधायक ने कहा कि गुगाणा पंचायत भवन के ऊपर कम्युनिटी हॉल बनाया जाएगा इस के लिए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। विधायक ने कहा कि घेडा में 1 लाख लीटर और मखरोड में 50 हजार लीटर पानी का टैंक बनाया गया है ताकि आसपास की पंचायतों में होने वाली पानी की समस्या को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसी पंचायत के नजदीक हिरण पंचायत में पैराग्लाइडिंग की साइट तैयार हो रही है जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।इस अवसर पर कोपड़ा स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस दौरान एसडीएम ज्वालामुखी डॉक्टर संजीव शर्मा, बीडीओ सुराणी अंशु चंदेल सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top