– मत्स्य विभाग में रिक्त पदो के भर्ती के लिए तत्काल उपलब्ध करांए प्रस्ताव
मीरजापुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग संजय निषाद ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर मत्स्य विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। कहा कि विभाग में रिक्त पदो के भर्ती के लिए तत्काल प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध करांए।
मीरजापुर में एक भी मत्स्य निरीक्षक न होने पर मंत्री ने अपने निजी सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल कम से कम दो निरीक्षक की तैनाती यहां सुनिश्चित करांए। जनपदीय जलाशयों के आवंटन के लिए निस्तारण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि श्रेणी-1 एवं श्रेणी-2 तालाबों में भी लगने वाले हैसियत प्रमाण पत्र आवंटन लेने वाले ठेकेदारो को नहीं देने पड़ेंगे। एक व दो समितियां मिलकर बड़े तालाबों का आवंटन करा सकें, इस सम्बन्ध में अविलम्ब शासनादेश निर्गत कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि तालाबों का आवंटन पूरी पारदर्शिता के साथ पात्र व्यक्ति को ही दिया जाए, ताकि रोजगार से जुड़कर अपनी आजिविका चलाते हुए वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें। मछुआ समुदायों के गरीब परिवारों तथा आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता पर बनाने का निर्देश दिया। निषादराज वोट सब्सिडी योजना के सम्बन्ध में भी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत दी गई धनराशि का परियोजनावार एवं लाभार्थीवार पूर्ण विवरण उपउलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि अभी तक जनपद में 100 नाविकों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराई गई है। मंत्री ने कहा कि मछुआरों को मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत बैंकों से समन्वय स्थापित लक्ष्य की पूर्ति करांए। इस दौरान सहायक निदेशक मत्स्य, सेवायोजन अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मत्स्य विभाग से सम्बन्धित सभी अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा