Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात जनव्यापी बनाएं : संजय गुप्ता

तैयारी बैठक

-बूथ सहित सार्वजनिक स्थानों पर 30 मार्च को किया जाएगा मन की बात के 120वें संस्करण का आयोजन

प्रयागराज, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर द्वारा आयोजित मंडल की कार्यशाला दरियाबाद में हुई। महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात का आयोजन हमें जनव्यापी बनाना है।

उन्होंने कहा कि 30 मार्च को सुबह 11 बजे सभी बूथों के साथ सभी मंडलों में एक सार्वजनिक स्थल पर मन की बात का हमें आयोजन करना है, जिससे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के विचार आम जनमानस तक आसानी से पहुंच सके।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि मन की बात का 120वां संस्करण का आयोजन का शुभारम्भ महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता शिवकुटी मंडल, महापौर गणेश केसरवानी मुट्ठीगंज मंडल एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता कटरा विश्वविद्यालय मंडल से करेंगे, जो प्रयागराज महानगर द्वारा प्रत्येक मंडलों में लाउडस्पीकर एवं टीवी लगाकर विभिन्न स्थान तय किए गए हैं। मीडिया प्रभारी ने बताया कि महानगर के सभी 1216 बूथों पर यह आयोजन बूथ अध्यक्षों द्वारा किया जाएगा और प्रधानमंत्री के मन की बात दूरदर्शन रेडियो एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म ऐप के माध्यम से भी सुने जा सकेंगे।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top