HimachalPradesh

पूर्व भाजपा शासन में नशा माफिया के खिलाफ नहीं उठाए गए सख्त कदम : संजय अवस्थी

शिमला, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी ने भाजपा पर नशे के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा को युवाओं की चिंता नहीं है। उन्होंने बुधवार को कहा कि सत्ता में रहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने नशा माफिया के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया और न ही कठोर कानून बनाने की दिशा में प्रयास किए। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में पांच साल तक पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट लंबित रहा, जबकि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही चार महीने के भीतर इसकी अधिसूचना जारी कर दी और नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी।

अवस्थी ने कहा कि यह कानूनी प्रावधान उन लोगों को हिरासत में लेने की अनुमति देता है, जो बार-बार नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल पाए जाते हैं। इससे समाज की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इस कानून के तहत अब तक प्रायोजक प्राधिकरण ने 81 केस प्रस्तुत किए हैं।

संजय अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देश पर पिछले छह महीनों में राज्य पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई तेज की है, उनके नेटवर्क को ध्वस्त किया है और उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त किया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में 16 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की गई, जिसमें से 9 करोड़ रुपये की संपत्ति पिछले वर्ष जब्त की गई थी।

विधायक ने बताया कि राज्य सरकार नशा माफिया के खिलाफ सख्ती से निपटने के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन कर रही है। यह टास्क फोर्स मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े अपराधों पर विशेष ध्यान देगी। अवस्थी ने कहा कि एसटीएफ को आवश्यक संसाधन, अधिकार और स्वायत्तता प्रदान की जाएगी, ताकि वह नशे के खतरे से प्रभावी ढंग से निपट सके। इसके अलावा, टास्क फोर्स के अंतर्गत समर्पित पुलिस थाने भी स्थापित किए जाएंगे, जिससे मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों पर और अधिक प्रभावी कार्रवाई हो सके।

संजय अवस्थी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मंडी जिला के सुंदरनगर में भाजपा सरकार के कार्यकाल में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हुई थी, जो उनकी लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने भाजपा नेताओं को सलाह दी कि वे राजनीति करने के बजाय राज्य सरकार के नशा माफिया के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों में सहयोग करें।

अवस्थी ने कहा कि नशे की सामाजिक बुराई को जड़ से मिटाने के लिए सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने विपक्ष से सकारात्मक सोच के साथ राज्य सरकार का समर्थन करने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top