HimachalPradesh

बजट में सोलन और अर्की के लिए कई अहम योजनाओं की घोषणा : संजय अवस्थी

Budget

सोलन, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा सोमवार को विधानसभा में वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तुत बजट को अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने संतुलित और सकारात्मक बजट बताया है। जिला सोलन के कण्डाघाट में दमकल केन्द्र खोलने, सोलन में महिला छात्रावास स्थापित करने, सोलन में इंडोर स्टेडियम निर्मित करने, नगर परिषद कुनिहार को विकास कार्यों के लिए 50 लाख रुपए आबंटित करने तथा अर्की में पेयजल योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है ।

संजय अवस्थी ने बजट के सम्बन्ध में अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीमित संसाधनों के बावजूद न केवल हिमाचल के विकास को सर्वोपरि रखा है अपितु यह सुनिश्चित भी बनाया है कि वर्तमान प्रदेश सरकार का यह तीसरा बजट हिमाचल के सभी वर्गों के कल्याण को सुनिश्चित बनाने में सहायक सिद्ध हो। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश के युवाओं के लिए बेहतर सम्भावनाओं के द्वार खोलने वाला सिद्ध होगा।

विधायक ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के साथ आत्मनिर्भर हिमाचल की परिकल्पना को साकार करने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विभिन्न नवीन योजनाओं के माध्यम से यह सुनिश्चित बना रहे हैं कि समाज के सभी वर्ग लाभान्वित होकर हिमाचल की आर्थिकी को सुदृढ़ कर सकें।

उन्होंने कहा कि आउटसोर्स कर्मियों की आय में समुचित वृद्धि कर उन्हें बेहतर भविष्य प्रदान किया गया है।

संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट में गाय के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 45 रुपए से 51 रुपए प्रति लीटर तथा भैंस के दूध के मूल्य को 55 रुपए से बढ़ाकर 61 रुपए प्रति लीटर करने के निर्णय से किसान एवं पशुपालक व्यापक तौर पर लाभान्वित होंगे।संजय अवस्थी ने कहा कि 10 नई योजनाएं सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी सिद्ध होंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top