RAJASTHAN

हड़ताल से बिगड़ने लगी जयपुर की सफाई व्यवस्था, कल सफाई कर्मचारी निकालेंगे जुलूस

सफाइ्र

जयपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से अब राजधानी की सफाई व्यवस्था डगमगाने लगी है। शहर के गली-मोहल्लों में कचरे के ढेर नजर आने लगे है। हालांकि हड़ताल के विपरित सफाई कर्मचारियों का एक धड़ा काम करने में जुटा है, लेकिन उनके प्रयास नाकाफी साबित हो रहे है। हड़ताल का गुरुवार को दूसरा दिन रहा। हालांकि दोनों निगम शहर को साफ सुथरा बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रहा है।

संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के आह्वान पर जयपुर शहर सहित सम्पूर्ण राजस्थान में सफाई कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लेकर आन्दोलन के तहत सफाई कार्य का बहिष्कार कर रखा है। गुरुवार को जयपुर के सभी वार्डो में सफाई कर्मचारियों ने वार्डों में हाजरीगाहों पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा छोटी चौपड़ और बडी चौपड़ पर एकत्रित होकर सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। दोपहर 1 बजे संयोजक समिति, राजस्थान के सफाई कर्मचारी संगठनों, वार्ड मेम्बर, स्वास्थ्य निरीक्षक और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षको की मीटिंग ली गई। मीटिंग में सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया की शुक्रवार को मुख्य बाजारों में सुबह 10 बजे से जुलूस रैली निकाली जाएगी। मीटिंग में सुरेश कल्याणी, कैलाश लोहरा, सत्यनारायण भूमलीया, शिवचरण डंडोरिया, सुरेश जैदिया, कालूराम भण्डारी, निगम जाजोटर, मनोज चौहान, मुकेश बिवाल, धनेन्द्र तेजी आदि लोगों ने सम्बोधित किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश / संदीप

Most Popular

To Top