Haryana

सोनीपत: किसान, मजदूर, कमेरे की भलाई को समर्पित रहे सांगवान:अरविंद शर्मा

3 Snp-1  सोनीपत: सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन         मंत्री डॉ अरविंद शर्मा भाजपा के तीन बार सांसद रहे चौ किशन सांगवान को पुष्प अर्पित         करते हुए इनके साथ में पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, प्रदीप सांगवान
3 Snp-1  सोनीपत: सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन         मंत्री डॉ अरविंद शर्मा भाजपा के तीन बार सांसद रहे चौ किशन सांगवान को पुष्प अर्पित         करते हुए इनके साथ में पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, प्रदीप सांगवान

किशन सिंह सांगवान के बताए रास्ते

पर आगे बढ़ रहा है प्रदीप सांगवान

सोनीपत, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सहकारिता,

कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा ने कहा कि चौधरी किशन सिंह सांगवान

का जीवन किसान, मजदूर व कमेरे वर्ग की भलाई को समर्पित रहा। उनकी मेहनत, उनकी शख्शियत

इतनी महान थी कि उन्हें दिन विशेष नहीं, बल्कि रोज नमन किया जाए, वो भी कम रहेगा। मंगलवार

को भाजपा के दिग्गज नेता रहे चौधरी किशन सिंह सांगवान की 12वीं पुण्यतिथि के अवसर पर

उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा ने नमन किया।

सांगवान परिवार के समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी किशन सिंह सांगवान ने

सारी उम्र किसान, मजदूर व कमेरा वर्ग की भलाई के लिए एक सोच के साथ काम किया।

उन्होंने

एक जनप्रतिनिधि के नाते उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि उस महान व्यक्तित्व

को दिन विशेष नहीं, हर दिन याद किया जाए तो वो भी कम है। डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि

चौधरी किशन सिंह सांगवान ने जिस प्यार, प्रेम की राह पर चलकर इलाके, प्रदेश के लोगों

के दिल में अपनी जगह बनाई थी, उसी राह पर चलते हुए आज प्रदीप सांगवान आगे बढ़ रहे हैं।

जीवन और राजनीतिक उतार-चढ़ाव के बावजूद इस परिवार का सेवा भाव कम नहीं हुआ है। डॉ.शर्मा

ने कहा कि चुनाव लड़ने वाले ही आगे चलकर विधायक का काम करता है।

हमारा फर्ज बनता है

प्रदीप सांगवान को आगे बढ़ाएं। प्रशंसकों, चहेतों ने प्रदीप सांगवान ने विरासत को बखूबी

सम्भाला है और मुझे पूरा विश्वास है कि प्रदीप की मेहनत रंग लाएगी और वो इस सेवा का

इलाके के लोगों को देगा। इस अवसर पर पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, भाजपा जिलाध्यक्ष

जसबीर दोदवा, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, कैप्टन योगेश बैरागी,

बलराम कौशिक, डॉ ओमप्रकाश शर्मासहित बड़ी संख्या

में नागरिकउपस्थितरहे

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top