Madhya Pradesh

जेड श्रेणी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कटनी पहुंचे संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत, चुनिंदा लोगों से की मुलाकात

कटनी, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत गुरुवार शाम को अल्प प्रवास पर कटनी पहुंचे। एसपीजी और लोकल पुलिस के तगड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच डॉ. भागवत ने कटनी में करीब एक घंटे का वक्त बिताया। जिले में संघ के टॉप लेबल के पदाधिकारियों के अलावा सरसंघचालक के आगमन की किसी को खबर नहीं थी। पूरे प्रवास को अत्यंत गोपनीय रखा गया। सरसंघचालक को केंद्र सरकार की ओर से जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, लिहाजा लोकल पुलिस के बड़े अधिकारियों को एन वक्त पर बताया गया। मोहन भागवत के साथ संघ के कुछ बड़े चेहरे मौजूद थे।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम 5 बजे मोहन भागवत का काफिला चित्रकूट से जबलपुर जाते वक्त कटनी के चाका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल ( डीपीएस ) में रोका गया। हाइवे पर स्थित होने की वजह से डीपीएस में संघ प्रमुख का प्रवास आसान था। इसके अलावा पूर्व में भी संघ के बड़े शिविर एवं अन्य आयोजन डीपीएस में होते रहे हैं इसलिए श्री भागवत के अल्प प्रवास के लिए इस परिसर को चुना गया। सूत्रों के मुताबिक एसपीजी के अधिकारियों और कटनी पुलिस के आला अधिकारियों समेत भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सर संघ चालक की अगवानी संघ के प्रांत प्रचारक एवं अन्य पदाधिकारियों ने की। डॉ मोहन भागवत ने करीब एक घंटे के प्रवास में डीपीएस स्कूल के संचालक अनुराग जैन एवं श्रीमती जूही जैन से स्कूल के संचालन के संबंध में जानकारी हासिल की तथा स्कूल परिसर का अवलोकन करते हुए स्कूल की सराहना की। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे संस्कारों के साथ आगे बढ़े और देश के कल्याण के लिए काम करें।

चित्रकूट से लौटे भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत चित्रकूट से जबलपुर जाते वक्त कटनी में रुके। उल्लेखनीय है कि चित्रकूट के हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित युग तुलसी पंडित रामकिंकर उपाध्याय के जन्मशताब्दी कार्यक्रम में शामिल होकर संघ प्रमुख जबलपुर रवाना हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश चतुर्वेदी

Most Popular

To Top