
कोलकाता, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत रविवार को बौद्धिक प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि कोलकाता में कार्यकर्ताओं के लिए बौद्धिक प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया है, जिसमें डॉ. भागवत मौजूद रहेंगे। कोलकाता के इस प्रवास में डॉ. भागवत का किसी राजनीतिक व्यक्ति से मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है। बौद्धिक प्रशिक्षण वर्ग संघ की गतिविधियों का महत्वपूर्ण भाग है, जिसमें संघ के बारे में विस्तार से चर्चा की जाती है। डॉ. भागवत आज रात कोलकाता से अपने अगले गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
