![सांगानेर खुली जेल में सजा काट रहा एक बंदी फरार सांगानेर खुली जेल में सजा काट रहा एक बंदी फरार](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//26/d84293fdcf04fe4e36d6bc6433880e2b_1788816494.jpg)
जयपुर, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । मालपुरा गेट थाना इलाके में स्थित खुली जेल से दंडित बंदी के भागने का मामला सामने आया है। जो हत्या के मामले में सांगानेर खुली जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। शाम को रोल कॉल में गायब मिलने पर जेल प्रशासन को दंडित बंदी के भागने का पता चला। पुलिस खुली जेल से फरार हुए दंडित बंदी की तलाश कर रही है।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने बताया कि खुली जेल से भागने वाला दंडित बंदी अमृत उर्फ पप्पू उर्फ दरब (25) निवासी नादौती जिला करौली का रहने वाला है। जिसे हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा मिली थी। आजीवन कारावास की सजा वह सांगानेर स्थित खुुली जेल में काट रहा था। हत्या के मामले में दंडित बंदी अमृत शुक्रवार को खुली जेल से भाग निकला। शाम को रोल कॉल में बंदियों की हाजिरी के दौरान वह गायब मिला। उसके आवास व जेल परिसर में उसकी तलाश की गई। काफी ढूंढने के बाद भी दंडित बंदी अमृत नहीं मिला। मोबाइल पर सम्पर्क करने पर बंद मिला। खुली जेल से भागने का पता चलने पर प्रहरी अर्जुन लाल ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर खुली जेल से भागे दंडित बंदी की तलाश में दबिश दे रही है।
—————
(Udaipur Kiran)
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)