Jharkhand

लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए सासंद प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटुस

रामगढ़, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जनहित के मुद्दों को मुखरता से उठाने वाले भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) धनंजय कुमार पुटूस ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने झारखंड राज्य में लोकायुक्त की तत्काल नियुक्ति की मांग की है, ताकि भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके और आम नागरिकों को एक पारदर्शी एवं जवाबदेह प्रशासनिक तंत्र उपलब्ध हो। धनंजय कुमार पुटूस जो लंबे समय से सामाजिक न्याय और प्रशासनिक सुधारों के लिए कार्य कर रहे हैं, उन्होंने इस पत्र में स्पष्ट किया कि लोकायुक्त की अनुपस्थिति के कारण भ्रष्टाचार की घटनाएं बेलगाम हो रही हैं, जिससे आम नागरिक अपने आप को असहाय और उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top