Uttar Pradesh

संदीप सरकार ने प्रधान नियंत्रक रक्षा लेखा (पेंशन) का पदभार संभाला

संदीप सरकार

प्रयागराज, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । संदीप सरकार ने 28 अक्टूबर सोमवार को प्रयागराज में प्रधान नियंत्रक रक्षा लेखा (पेंशन) का पदभार ग्रहण किया है। यह जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, क्षेत्रीय कार्यालय, प्रयागराज के केन्द्रीय संचार ब्यूरो राम मूरत विश्वकर्मा ने मंगलवार को दी।

उन्होंने बताया कि श्री सरकार 1995 बैच के भारतीय रक्षा लेखा सेवा के अधिकारी हैं। अब तक के सेवाकाल में वह भारत सरकार के रक्षा, गृह, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालयों तथा कैबिनेट सचिवालय में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रह चुके हैं। अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए वे सेनाध्यक्ष द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किये जा चुके हैं।

श्री विश्वकर्मा ने बताया कि प्रयागराज में स्थित कार्यालय रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन) द्वारा लगभग 32 लाख रक्षा पेंशन भोगियों की पेंशन का भुगतान स्पर्श प्रणाली द्वारा किया जाता है। स्पर्श ‘एंड टू एंड आटोमेटेड’ कार्यक्रम है जिससे रक्षा पेंशन की मंजूरी, संवितरण तथा उसका लेखा-जोखा सम्पादित किया जाता है।

रक्षा पेंशन भुगतान में सालाना आने वाला खर्च लगभग 1.65 लाख करोड़ रुपये है। हाल ही में भारत सरकार के द्वारा रक्षा पेंशन भोगियों को दी जाने वाली वन रैंक वन पेंशन-3 का भुगतान रिकाॅर्ड समय में इस कार्यालय द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी इस कार्यालय के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा पेंशन संवितरण की सेवाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के लिए भारतीय संसद द्वारा सराहना की गई है तथा समय-समय पर उत्कृष्ट कार्य के सम्पादन के लिए यहाँ के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को रक्षा मंत्री ने अवार्ड से भी नवाजा है।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top