BUSINESS

मप्र में सांची दूध दो रुपये प्रति लीटर तक महंगा, बुधवार से लागू होंगी नई कीमतें

मप्र में सांची दूध दो रुपये प्रति लीटर तक महंगा, बुधवार से लागू होंगी नई कीमतें

भोपाल, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । सब्जियों के आसमान छूते दामों के बीच मध्य प्रदेश के सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित सांची ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। एक लीटर दूध पर दो रुपये तक बढ़ाए गए हैं, जबकि आधा लीटर दूध पर एक रुपये बढ़े हैं। इंदौर में मंगलवार से ही नई कीमतों लागू हो गई हैं, जबकि भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, बुंदेलखंड और उज्जैन दुग्ध संघों में बढ़े हुए दाम बुधवार से लागू होंगे।

भोपाल सहकारी दुग्ध संघ द्वारा मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार, सांची दूध के दाम में प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की है। नए दाम 17 जुलाई से लागू होंगे। सांची का फूल क्रीम दूध अब 63 रुपये प्रति लीटर की जगह 65 रुपये, चाह दूध 50 रुपये प्रति लीटर की जगह 52 रुपये और चाय स्पेशल दूध 51 रुपये की जगह 53 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। वहीं, आधा लीटर दूध के दाम में एक रुपये की बढ़ोतरी की है। जिसमें अब डायमंड दूध 500 एमएल 33 की जगह 34 रुपये, फूल क्रीम दूध (गोल्ड) 32 की जगह 33 रुपये, स्टेण्डर्ड दूध (शक्ति) 29 की जगह 30 रुपये, टोण्ड दूध (ताजा) 26 की जगह 27 रुपये और डबल टोण्ड (स्मार्ट) 24 की जगह 25 रुपये में मिलेगा।

इससे पहले अमूल ने भी जून महीने में दूध के दाम बढ़ाए थे। तब से माना जा रहा था कि जल्द ही सांची दूध के दाम भी बढ़ सकते हैं। आखिरी बार सांची दूध के दाम 24 दिसंबर 2022 को बढ़ाए गए थे। हालांकि, साल 2022 में सवा चार महीने में ही चार बार दाम बढ़े थे, तब से दूध के दाम स्थिर थे। अब करीब डेढ़ साल बाद फिर सांची दूध के दामों में बढ़ोतरी हुई है। दूध के दाम बढ़ने के बाद माना जा रहा है कि अब सांची के अन्य उत्पादों के दामों में भी इजाफा हो सकता है। सांची दूध के अलावा दही, घी, पनीर, पेड़ा, मिल्क केक, श्रीखंड समेत अन्य डेरी प्रोडक्ट भी बनाता है।

(Udaipur Kiran) तोमर / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top