Uttar Pradesh

सनातनी नववर्ष पर सनातनधर्मियों के लिए शंकराचार्य जारी करेंगे सनातनी पंचांग

शंकराचार्य

—शंकराचार्य घाट पर प्रातर्मंगलम के वार्षिकोत्सव,पंचांग विमोचन कार्यक्रम भी होगा

वाराणसी,29 मार्च (Udaipur Kiran) । सनातनी नववर्ष पर रविवार को ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती सनातनधर्मियों के लिए सनातनी पंचाग का विमोचन कर नववर्ष का संदेश भी देंगे। शंकराचार्य घाट पर ही शंकराचार्य सनातनी पंचांग के विमोचन के साथ वार्षिक फलादेश का वाचन भी करेंगे। शनिवार को यह जानकारी श्री विद्यामठ के संजय पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि केदारघाट के बगल में स्थित शंकराचार्य घाट पर प्रतिदिन प्रातः आयोजित होने वाले प्रातर्मंगलम कार्यक्रम के वार्षिकोत्सव पर विविध आयोजन होंगे,ज्योतिर्मठ के वर्ष भर के कार्य योजना पर प्रकाश डाला जाएगा। शंकराचार्य गौमाता के प्राणों की रक्षा व गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने के लिए बनाई गई गौनीति की जानकारी भी देंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top