गाजियाबाद, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा मंगलवार को श्री सनातन धर्म मंदिर सभा, विजय नगर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचे और और दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ही पूरी दुनिया में एक ऐसा धर्म है जो माधव धर्म मानव कल्याण के लिए सेवा करने का संदेश देता है।उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत द्वारा जीवन को सार्थक बनाते हुए ईश्वर प्राप्ति का सरल एवं सुगम मार्ग दिखाया गया है।
श्रीमद्भागवत सप्ताह का प्रारंभ 22 दिसम्बर को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ था। अयोध्या से पधारे भागवत् मर्मज्ञ कथावाचक श्री मद्द भागवत कथा में व्यास भीष्म पितामह मिश्र ने मन बुद्धि नेत्र और कानों की तृप्ति केवल भगवान के दर्शन, सुमिरन, ध्यान और संकीर्तन एवं कथा सुनने से ही सम्भव है पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष यशपाल सोनी, शिक्षाविद श्रद्धा, जोगिंदर सिंह मुख्य सेवादार, देशराज देसी, वीरेंद्र मल्होत्रा, अशोक शर्मा, राजेश मरवा, अशोक भल्ला व अशोक मालवीय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली