RAJASTHAN

सैन जयंती 25 अप्रेल को, शोभायात्रा निकलेगी

jodhpur

जोधपुर, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । सैन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि सैन महाराज की जयंती 25 अप्रेल को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए मारू नाई विकास समिति की ओर से समस्त सैन समाज के सक्रिय लोगों की एक समिति का गठन किया गया जो तैयारियों को लेकर जुट गई है।

मारू नाई विकास समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष बालकिशन चौहान ने बताया कि मारू नाई विकास समिति के तत्वाधान में बैठक का आयोजन समिति कार्यालय में किया गया। बैठक में सैन जयंती की आयोजन समिति का गठन किया गया। समिति के अध्यक्ष पद पर विक्रम परिहार के नाम का प्रस्ताव किया गया जिसे सर्व सम्मति से स्वीकार कर लिया गया। सैन जयंती के अवसर पर शहर में शोभायात्रा निकालने का प्रस्ताव भी सभी की सहमति से पारित किया गया और शोभायात्रा के संयोजक पद पर धीरज चौहान को नियुक्त किया गया।

सुरेंद्र सैन को सैन जयंती समिति का महासचिव मनोनीत किया गया। सैन जयंती समिति के अध्यक्ष विक्रम परिहार ने कहा कि अचलानन्दगिरी महाराज के मार्गदर्शन में 25 अप्रेल को संत शिरोमणि सैन महाराज की जयंती को भव्यता के साथ मनाया जाएगा। शोभायात्रा संयोजक धीरज सैन ने कहा कि इस बार समाज की कुरीतियों को दूर करने वाली झांकियों को प्रमुखता प्रदान की जाएगी। श्री सैन मारू शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष लूणाराम सेन ने बैठक का संचालन किया। सचिव दिलीप चौहान ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top