धमतरी, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । धमतरी शहर में मवेशी धरपकड़ अभियान पर रोक लगाते ही अब फिर से शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग में मवेशियों का जमावड़ा देखने को मिल रहा हैद्ध इससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। शहर के नागरिकों ने मवेशी धरपकड़ अभियान को लगातार चलाए जाने की मांग की है, ताकि सड़क पर मवेशी नजर नहीं आए।
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में मवेशियों के बैठे रहने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्राम पंचायत श्यामतराई से लेकर अर्जुनी मोड़ तक लगभग सात किलोमीटर के दायरे में जगह-जगह मवेशी बैठे हुए देखे जा सकते हैं। आंबेडकर चौक रत्नाबांधा चौक, मकई चौक, सिहावा चौक, नया बस स्टैंड, बठेना पावर हाउस में मवेशियों का अस्थाई जमावड़ा है। हालांकि नगर निगम ने सप्ताह भर पहले मवेशियों की धरपकड़ शुरू की थी लेकिन अब फिर से इन स्थानों पर मवेशियों का झुंड दिखाई दे रहा है।
हिंसक हो रहे हैं मवेशी
धमतरी शहर के चौक चौराहों में बैठे हुए मवेशी घातक हो रहे हैं। मवेशियों की धरपकड़ के लिए जब नगर निगम की टीम पहुंचती है, तो मवेशी कर्मचारियों को दौड़ने लगते हैं। सप्ताहभर पहले मवेशी धरपकड़ अभियान के दौरान नगर निगम के दो कर्मचारी घायल हो गए थे, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। नगर निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने कहा कि मवेशी धरपकड़ अभियान बंद नहीं हुआ है। यह अभियान लगातार चल रहा है। नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा सुबह से लेकर देर रात तक मवेशियों की धरपकड़ की जा रही है। अब तक 130 से अधिक मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस में रखा जा चुका है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल