Bihar

समस्तीपुर डीआरएम ने किया चकिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

चकिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते डीआरएम

पूर्वी चंपारण,06 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने गुरुवार को चकिया स्टेशन का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होने रेलवे गुमटी 137 स्पेशल तथा प्लेटफार्म का निरीक्षण किया और उन्होने रेलवे स्टेशन के बंद पड़े रास्ते की जगह वैकल्पिक रास्ता बनाने के निर्देश दिए।

मंडल रेल प्रबंधक ने प्लेटफार्म और गाड़ी के बीच ज्यादा गैप होने की शिकायत का भी निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारी को यथाशीध्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होने चकिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के शीघ्र निर्माण किये जाने की बात कही।

उल्लेखनीय है कि इससे संबंधित मांग पत्र समिति की बैठक में सदस्य भार्गव प्रसाद शर्मा द्वारा दिया गया था। निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक व समस्तीपुर रेल मंडल के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top