Uttar Pradesh

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत, सबका साथ और सैफई परिवार का विकास : योगी

विशाल जनसभा्

प्रयागराज, 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में कसरुआ कलां में विशाल जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा, बसपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा का एक ही सिद्धांत है, सबका साथ और सैफई परिवार का विकास। साथ ही भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल को विजयी बनाने की अपील की।

सीएम योगी ने कहा कि गुंडे, माफिया सपा के गले का हार हैं। गुंडे, माफियाओं, दंगाइयों पर नियंत्रण से सपा को पीड़ा होती है। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में शुचिता एवं नकल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सरकार और आयोग प्रतिबद्ध है। सीएम ने सपा को घेरते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी राम मंदिर, परीक्षाओं में शुचिता, दीपोत्सव, देव दीपावली, विकास और गरीब की कल्याणकारी योजनाओं का विरोध करती है और केवल बांटने की राजनीति करती है।

योगी ने कहा कि अयोध्या, काशी, मथुरा में अपमान झेलना पड़ा क्योंकि हम बंटे थे लेकिन अब हमें बंटना नहीं है। भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं है। ढाई करोड़ शौचालय, 2 करोड़ गरीबों को उज्जवला योजना का लाभ, 14 लाख किसानों के ट्यूबवेल का बिजली का बिल माफ, प्रदेश में 15 करोड़ व देश में 80 करोड़ गरीबों को राशन, कन्या सुमंगला योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसी कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के दिया जा रहा है। समाजवादी पार्टी तुष्टीकरण की राजनीति करती है। भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर चलती है, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं करती।

सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में हर दिन नया घोटाला होता था। चुनाव भाजपा के लिए एक मिशन है सेवा का, जबकि सपा, बसपा के लिए व्यवसाय, अराजकता का सर्टिफिकेट। सीएम ने मंच पर मौजूद दिवगंत उमेश पाल की पत्नी जया पाल, पूजा पाल और भाजपा विधायक रहे कृष्णानंद राय की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इनके साथ क्या हुआ था, सब जानते हैं। सपा से जुड़े माफिया व्यापारियों का अपहरण करते थे, धार्मिक स्थलों पर कब्जा करते थे। पर्व-त्योहारों पर व्यवधान डालते थे। लेकिन भाजपा सरकार में न कर्फ्यू, न दंगा उत्तर प्रदेश में सब चंगा।

अंत में सीएम ने जनसमूह से भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल को भारी मतों से जिताने की अपील की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान प्रो रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, सुरेंद्र चौधरी, निर्मला पासवान, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, महापौर गणेश केसरवानी, गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह, विधानसभा प्रभारी उत्तर मौर्य, मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी एवं विवेक मिश्र मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top