HEADLINES

सम्भल में शांति के बाद राजनीति गरमाने जायेगा समाजवादी पार्टी का  प्रतिनिधिमण्डल 

समाजवादी पार्टी की सूची (फोटो)

लखनऊ, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सम्भल में शुक्रवार को जामा मस्जिद के लाउडस्पीकर से शांति कायम करने की बार बार अपील की गयी। लाउडस्पीकर से कहा गया कि बाजारों में लोगों की आवश्कता की पूर्ति के लिए दुकानदार अपनी दुकानें खोलना शुरु करें। सामान्य माहाैल बनाने के लिए दुकानें खाेला जाये। मस्जिद से अपील के कुछ मिनटों के बाद ही समाजवादी पार्टी ने सम्भल की राजनीति गरमाने के लिए लखनऊ से एक प्रतिनिधिमंडल को वहां भेजने की घोषणा कर दी।

समाजवादी पार्टी ने सम्भल जाने के लिए दोनों सदनों के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद और लाल बिहारी, पांच सांसदों, चार विधायकों सहित पन्द्रह नेताओं की सूची जारी की। इस सूची में सम्भल के सांसद जिया उर रहमान बर्क का भी नाम शामिल है, जिनका नाम सम्भल में ​हुई हिंसा के बाद एफआईआर में दर्ज है। पूरे मामले में सांसद जिया उर रहमान को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव वहां मस्जिद तक पहुंचना चाहते थे, जब उन्हें पुलिस अधिकारियों ने रोक दिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top