मीरजापुर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । तहसील मड़िहान में साेमवार काे जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
तहसील मड़िहान में 72 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से छह का निस्तारण मौके पर किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बाकी शिकायतों का निपटारा पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ किया जाए। चेतावनी दी गई कि लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
जिलाधिकारी ने आईजीआरएस और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से जुड़ी शिकायतों को स्थल निरीक्षण कर फोटोग्राफ सहित पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया। मड़िहान में उप जिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
अन्य तहसीलों की रिपोर्ट
तहसील चुनार: 52 शिकायतें, 3 का निस्तारण
तहसील सदर: 112 शिकायतें, 17 का निस्तारण
तहसील लालगंज: 81 शिकायतें, 11 का निस्तारण
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा