बलरामपुर, 6 मई (Udaipur Kiran) । सुशासन तिहार के अंतर्गत जनसामान्य और ग्रामीणजनों की मांग, शिकायत एवं समस्याओं के समाधान के लिए सात मई को विकासखण्ड रामचंद्रपुर के कन्या हाई स्कूल मैदान सनवाल में आयोजित समाधान शिविर को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है।
शिविर के लिए आगामी तिथि की सूचना पृथक से जारी की जाएगी। सात मई को विकासखण्ड कुसमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदो एवं विकासखण्ड शंकरगढ़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कमारी प्रांगण में आयोजित शिविर यथावत आयोजित किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
