Uttrakhand

विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन, वीर सैनिकों का सम्मान 

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए

हरिद्वार, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ने विजय दिवस के अवसर पर सोमवार को एक भव्य समारोह का आयोजन किया, जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। समारोह की शुरुआत जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, वीर नारियों और पूर्व सैनिकों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और जनपद पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर व दीप जलाकर की गई।जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान सेना को पराजित करने की ऐतिहासिक घटना को याद किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की वीरता के कारण ही 1971 में पाकिस्तान सेना ने समर्पण किया और बांग्लादेश का निर्माण संभव हुआ। उन्होंने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानियों के कारण ही हम अपने देश की सीमाओं को सुरक्षित रख पा रहे हैं, जिससे देश में शांति और समृद्धि बनी रहती है।कार्यक्रम में विंग कमांडर डॉ. सरिता पंवार ने पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और आश्रितों का स्वागत किया और सैनिक कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने 1971 के युद्ध में भारतीय सेना की वीरता का जिक्र करते हुए नागरिकों से सैनिकों के बलिदान को हमेशा याद रखने की अपील की।इस दौरान 31 यूके एनसीसी कैडेट्स ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, और मुख्य अतिथि ने वीरनारियों, वीरता पदक प्राप्त सैनिकों और 1971 के युद्ध में सेवारत सैनिकों को शाल भेंट कर सम्मानित किया।समारोह के समापन पर विंग कमांडर डॉ. सरिता पंवार ने सभी उपस्थित सैनिकों और वीर नारियों का धन्यवाद किया और राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन किया। इस दौरान एसएलओ लक्ष्मीराज चौहान, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी सुदेश कुमार आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top