गोरखपुर, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) ।गोरखपुर इलेक्ट्रिकल्स एसोसिएशन की ओर से अमर शहीदों को नमन कर उनके बलिदान को याद किया गया। पूर्व महापौर सीताराम जायसवाल ने गोरखपुर इलेक्ट्रिकल्स एसोसिएशन के व्यापारी समागम में दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि समाज को अच्छा संदेश देने वाला यह कार्यक्रम प्रेरणादायक है और सभी व्यापारी संगठन को इसमें बढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने व्यापारी संगठन को संबोधित करते हुए कहा कि एकत्र रहेंगे तो उन पर आने वाली किसी भी समस्या का समाधान हो सकता है । विजय चौक स्थित परिणय स्थल पर इलेक्ट्रिकल्स व्यापारी समागम एवं शहीदों को नमन कार्यक्रम में इलेक्ट्रिक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव रस्तोगी ने सभी उपस्थित व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी, व्यापारियों ,अधिकारियों व पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि अमर शहीदों को नमन करने से हम सभी की आत्मा पवित्र होती है, उन्हीं के बलिदान से आज खुले समाज में हम स्वतंत्र रूप से रह रहे हैं। हमारे बच्चों को भी यह संदेश जाना चाहिए और उनको अमर शहीदों की वीरता के बारे में बताना चाहिए। यह व्यापारी संगठन और व्यापारियों का एक कर्तव्य और धर्म है।
कार्यक्रम में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने अमर शहीदों को पुष्प अर्पित करके नमन किया और व्यापारियों को कहा पिछले दिनों हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश व्यापारियों के सहयोग से हुआ । आगे भी वह निर्भीक होकर के व्यापार करें।सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है।
संगीत संध्या में देशभक्ति गानों के बीच सभी व्यापारी उपस्थित महिलाओं एवं पुलिस के जवानाें ने अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयुक्त व्यापार मंडल के संयोजक रमेश गुप्ता, समस्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष नितिन जयसवाल, चैंबर ऑफ ट्रेडर्स के अध्यक्ष अनूप किशोर अग्रवाल, महामंत्री कमलेश अग्रवाल, दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष योगेंद्र दुबे, महामंत्री आलोक चौरसिया, सर्राफा मंडल के अध्यक्ष गणेश वर्मा, महामंत्री हरिद्वार वर्मा, परिणय स्थल के प्रोपराइटर नीरेंद्र मोहन दास ,खोवा मंडी के अध्यक्ष संजय गर्ग, गोरखपुर डिस्पोजल के अध्यक्ष पवन जालान, गोरखपुर किराना कमेटी के महामंत्री गोपाल जयसवाल, गोलघर व्यापार मंडल के सराओगी, सी .ओ कोतवाली ओमकार दत्त त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली छत्रपाल सिंह के अतिरिक्त काफी संख्या में पुलिस के जवान तथा इलेक्ट्रिकल संगठन के भारी संख्या में सदस्य एवं उनकी महिलाएं सभी ने अमर शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। अंत में महामंत्री पदम अग्रवाल ने सभी का आभार–धन्यवाद देते हुए इस तरह के आयोजन को आगे भी करने का संकल्प लिया तथा कार्यक्रम के अंतर्गत लकी ड्रा में पाए हुए व्यापारियों को जिन्होंने गोल्ड एवं चांदी के सिक्के प्राप्त किए, उनको बधाई दी। इस कार्यक्रम में पवन टिंबरेवाल, संजय तिबेरेवाल, अजय गोयल, विकास अग्रवाल, केपी सिंह, अनिल श्रीवास्तव अमरेश श्रीवास्तव, हरिओम गुप्ता, राजेश गुप्ता शर्मा, बंटी के साथ संगठन के सदस्याें की उपस्थिति रही।
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय