RAJASTHAN

सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव 2024: धीमी गति से जारी मतदान

सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव 2024: धीमी गति से जारी मतदान

उदयपुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए उदयपुर के सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में मतदान बुधवार सुबह से ही जारी है, लेकिन शुरुआती घंटों में मतदान की गति धीमी रही।

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक कुल 25.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। विशेषज्ञों का मानना है कि ग्रामीण इलाकों में कृषि कार्यों का सीजन होने और विभिन्न स्थानों पर सावों के आयोजन के कारण लोग मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंच पाए हैं, जिससे मतदान दर पर असर पड़ा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में किसान अपनी फसलों की देखभाल और कटाई में व्यस्त हैं, वहीं कई जगहों पर विवाह और अन्य समारोहों का सीजन होने से भी मतदान पर असर देखा जा रहा है। हालांकि, उम्मीद है कि दोपहर बाद जब लोग अपने निजी कार्यों से निवृत्त होंगे, तब मतदान केंद्रों पर लोगों की संख्या में वृद्धि देखी जा सकेगी।

चुनाव आयोग ने इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। चुनावी अधिकारी मतदाताओं से अपील कर रहे हैं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता निभाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top