RAJASTHAN

सिक्किम के राज्यपाल माथुर पहुंचे सलूंबर

सिक्किम के राज्यपाल माथुर पहुंचे सलूंबर

उदयपुर, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर रविवार को ईन्टाली खेड़ा गांव स्थित शिवपुरी आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने आश्रम गुरु प्रभु बा के दर्शन किए।

प्रभु बा की ओर से राज्यपाल माथुर को शॉल ओढ़ाकर व रुद्राक्ष की माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान राज्यपाल ने आश्रम के दत्त गुरु मंदिर सहित सभी मंदिरों के दर्शन किए। इससे पूर्व, राज्यपाल का राजस्थान पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया। राज्यपाल ईन्टाली खेड़ा से पुनः उदयपुर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान आश्रम पर जिला कलेक्टर अवधेश मीना,अतिरिक्त जिला कलेक्टर राज लक्ष्मी गहलोत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल मीना, पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी, वृत्ताधिकारी हेरम्भ जोशी, लक्ष्मीलाल पटेल सहित अनुयायी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top