
हिसार, 7 फरवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत पंजाब के खडूर साहिब
तरनतारन काॅलेज में आयोजित कैंप के दौरान हिसार की टीम ने सराहनीय प्रदर्शन किया। कैंप
में हुए कार्यक्रम में हरियाणवी डांस में हिसार सलोनी ने अपनी प्रस्तुति से धूम मचा दी।
सात दिवसीय शिविर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजित किया गया।
आजाद हिंद युवा क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य ने शुक्रवार को बताया कि इस शिविर
का उद्देश्य पूरे देश में एकता में अनेकता को एक सूत्र में पिरोना था। जाति रंग भेद
आदि को भुलाकर सभी ने एक साथ मिलने का संदेश दिया। स्वयं सेवकों ने श्रमदान करके समाज
सेवा के प्रति जज्बा पैदा किया और एक दुसरे की मदद का संदेश दिया। शिविर में देशभर
से स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया और अपने अपने राज्य के लोक संस्कृति व नृत्य पर अपनी
प्रस्तुति देकर वाहवाही बटोरी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
