ENTERTAINMENT

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का दमदार ट्रेलर रिलीज, 30 मार्च को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

सिकंदर
सिकंदर

सलमान खान की मच-अवेटेड एक्शन थ्रिलर ‘सिकंदर’ का धमाकेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है और ये फैंस की उम्मीदों जैसा ही है। डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की ये फिल्म दर्शकों को सीट से बांधे रखने वाली है। 3 मिनट 39 सेकंड के इस ट्रेलर में सलमान खान ‘सिकंदर’ के रोल में नजर आ रहे हैं। एक मिशन पर निकले इस शख्स से दुश्मनों का बच पाना नामुमकिन लगता है।

ट्रेलर की शुरुआत से ही दमदार एक्शन सीक्वेंस जबरदस्त डायलॉग्स और रंगीन डांस नंबर्स पूरी तरह से ध्यान खींच लेते हैं, लेकिन सिकंदर में असली शो स्टीलर सलमान खान ही हैं। अपनी करिश्माई और दमदार स्टाइल के लिए मशहूर सलमान इस फिल्म में कुछ नया लेकर आए हैं। चाहे एक्शन सीन में उनकी आंखों की इंटेंसिटी हो या इमोशनल मोमेंट्स में उनका स्वैग, हर फ्रेम में सलमान खान की मौजूदगी स्क्रीन पर अलग ही चमक बिखेरती है।

रश्मिका मंदाना भी ट्रेलर में पूरी तरह छा गई हैं। रश्मिका की स्क्रीन प्रेजेंस जबरदस्त है, जो हर सीन में ध्यान खींच लेती है। खूबसूरत विजुअल्स के साथ उनकी नैचुरल ब्यूटी इस फिल्म में अलग ही ग्लो लाती है। वो अपने किरदार में गहराई लेकर आती हैं, जिससे फैंस के लिए उनका रोल और भी एक्साइटिंग बन जाता है।

इस बार ईद पर बड़े पर्दे पर धमाका होने वाला है। सलमान खान एक बार फिर जबरदस्त अंदाज में लौट रहे हैं और उनके साथ होंगी रश्मिका मंदाना। सिकंदर को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। मास्टर स्टोरीटेलर ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

—————————–

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top