ENTERTAINMENT

सलमान खान की ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग शुरू, नया वीडियो हुआ वायरल

सिकंदर - फोटो सोर्स ऑनलाइन

सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ इन दिनों खूब सुर्खियाँ बटोर रही है। यह फिल्म इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है। खास बात यह है कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। पहली बार ये दोनों कलाकार बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई देंगे। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ हो चुका है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। वहीं, अब ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिससे फैंस में भारी उत्साह देखा जा रहा है। यह फिल्म दर्शकों के लिए एक शानदार सिनेमाई अनुभव लेकर आने वाली है।

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ का नया प्रोमो वीडियो रिलीज हो गया है, जिसमें उनका दमदार और एक्शन से भरपूर अवतार देखने को मिल रहा है। प्रोमो में सलमान जबरदस्त स्टंट करते नजर आ रहे हैं, जिससे फैंस का उत्साह चरम पर है। फिल्म के निर्माताओं ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, अब समय आ गया है! अपनी टिकट बुक करें और इस ईद पर ‘सिकंदर’ को देखने वाले पहले व्यक्ति बनें।

ए.आर. मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी यह फिल्म 30 मार्च को ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। सलमान खान के फैंस को इस धमाकेदार एक्शन फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।———————-

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top