West Bengal

सलाइन विवाद: मिदनापुर मेडिकल कॉलेज के आरएमओ से  सीआईडी ने की पूछताछ

कोलकाता, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) सलाइन से जुड़ी विवादित घटना में बच्चे के जन्म लेने के बाद प्रसूता की मौत मामले की जांच में एक बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार को मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निवासी चिकित्सा अधिकारी (आरएमओ) सौमेन दास को सीआईडी ने कोलकाता के भवानी भवन में तलब कर पूछताछ शुरू की।

यह घटना 8 जनवरी की है, जब मिदनापुर मेडिकल कॉलेज में पांच महिलाओं को प्रसव के बाद रिंगर लेक्टेट सलाइन देने के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई। उनमें से एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया। पश्चिम बंगाल सरकार ने इस मामले में 12 चिकित्सा कर्मियों को निलंबित कर दिया, जिनमें आरएमओ सौमेन दास भी शामिल हैं। अस्पताल के अधीक्षक और एक जूनियर डॉक्टर को भी निलंबित किया गया था। जिला उप-मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी की शिकायत पर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।

राज्य सरकार के निर्देश पर सीआईडी ने जांच अपने हाथ में ली। सीआईडी ने कई बार अस्पताल का दौरा कर सलाइन और अन्य दवाओं के नमूने इकट्ठा किए हैं। इससे पहले, दो वरिष्ठ डॉक्टरों, हिमाद्रि नायक और दिलीप पाल, को पूछताछ के लिए तलब किया गया था। आरोप है कि घटना के दिन ड्यूटी पर होने के बावजूद वे अस्पताल में मौजूद नहीं थे। सीआईडी ने जूनियर डॉक्टरों, नर्सों, अधीक्षक, विभागाध्यक्षों और अन्य स्टाफ से भी पूछताछ की है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top