ENTERTAINMENT

काला हिरण शिकार मामले पर सलीम खान ने दिया अहम बयान

सलीम खान, सलमान खान

अभिनेता सलमान खान पर काले मृग का शिकार करने का आरोप लगा है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है। 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद भी सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई। लेकिन सलमान के पिता ने कहा है कि सलमान ने शिकार नहीं किया है। उन्होंने ये भी कहा है कि सलमान मुझसे झूठ नहीं बोलेंगे। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद सलीम खान ने इस मामले पर विस्तृत प्रतिक्रिया दी है।

बाबा सिद्दीकी की हत्या से हम दुखी हैं : सलीम खान

जिस तरह से बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई, उससे हम सभी बहुत दुखी हैं। उन्होंने कई लोगों की मदद की थी। मैं बाबा को बहुत पहले से जानता था। उनके निधन के बाद मुझे दुख हुआ। सलीम खान ने कहा, सलमान को किस बात के लिए माफी मांगने की सलाह दी जा रही है? सलीम खान का ये कहना है कि अगर आपने कोई अपराध नहीं किया है तो क्या आप माफ़ी मांगेंगे?

माफ़ी उस व्यक्ति से मांगी जाती है जिसे धमकी दी हो, पैसा खाया हो, परेशान किया हो। 5 करोड़ रुपये दो हम माफ कर देंगे। हम शुरू से कह रहे हैं कि यह पूरा मामला रंगदारी का है ये बात सलीम खान ने कही।

लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर क्या बोले सलीम खान?

सलमान खान को कैसे माफ़ी मांगनी चाहिए? अगर सलमान माफी मांगते हैं तो यह साबित हो जाएगा कि उन्होंने काले हिरण को मारा है। उसने शिकार नहीं किया है। मैंने कभी किसी जानवर को नहीं मारा। यहां तक कि सलमान ने आज तक एक भी जानवर की हत्या नहीं की है। हमने एक कॉकरोच को भी नहीं मारा है। सलीम खान ने कहा-हम इन बातों पर विश्वास नहीं करते। मुझे जानवरों से प्यार है साथ ही, सलमान को बहुत प्यार है।”

सलमान ने मुझे बताया था कि जब हिरन की हत्या हुई तो मैं वहां नहीं था : सलीम खान

बीइंग ह्यूमन के ज़रिए हमने जानवरों को भी जीवन दिया है। जहां तक मुझे याद है सलमान ने एक कुत्ता पाल रखा था। वह उसके साथ एक मित्र की तरह व्यवहार करता था। जब उस कुत्ते की मौत हुई तो सलमान खूब रोये। सलमान ने हिरण की हत्या नहीं की है। उन्होंने मुझे बताया कि को वहां नहीं थे सलमान मुझसे झूठ नहीं बोलेगा।

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top