Haryana

हिसार : पैसों के लेनदेन में सेल्समैन को पीटकर मार डाला

पुलिस ने ठेकेदारों सहित कइयों पर किया हत्या का केस दर्ज

इससे पहले ठेकेदारों ने भी करवा रखा है मृतक व उसके भाई पर केस दर्ज

हिसार, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शराब ठेकों से रिकवरी के पैसों के लेनदेन के मामले

में राजस्थान निवासी एक व्यक्ति की पीट—पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो शराब

ठेकेदारों सहित कई अन्य पर मामला दर्ज किया है। इससे पहले शराब ठेकेदारों ने मृतक व

उसकी मौसी के बेटे पर शराब ठेकों से पैसों की रिकवरी करके फरार हो जाने का केस दर्ज

करवाया था।

इस संबंध में राजस्थान के बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ तहसील के गांव कुनपालसर

निवासी लेखराम ने शुक्रवार काे सदर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार बालसमंद गांव

निवासी शराब ठेकेदार सज्जन व कपिल सहित लगभग एक दर्जन अन्य ने उसका व उसके भाई ओमप्रकाश

का कुनपालसर से अपहरण कर लिया और पैसों के लिए ओमप्रकाश से इतनी ज्यादा मारपीट की कि

उसकी मौत हो गई। लेखराम ने पुलिस को ठेकेदार सज्जन व कपिल के अलावा बिल्ला, शिवा, बंटी,

अंकुश, सुनील, मांगी, हाथी, विक्रम, श्रवण, टोनी, विनोद उर्फ मोदी सरपंच, कालूराम,

जयबीर व 7-8 अन्य पर केस दर्ज करवाया है।

इससे पहले शराब ठेकेदार कपिल व सज्जन ने गत 21 अप्रैल को ही लेखराम व मृतक

ओमप्रकाश के खिलाफ शराब ठेकों से रिकवरी करके 3 लाख 62 हजार 960 रुपये लेकर फरार हो

जाने का केस दर्ज करवाया था। शिकायत के अनुसार ये दोनों मौसी के बेटे भाई हैं और उनके

शराब ठेके पर सेल्समैन के तौर पर काम करते थे। आसपास के ठेकों से पैसे लेकर फरार हो

जाने का इन पर केस दर्ज करवाया गया था। बताया जा रहा है कि इन 3 लाख 62 हजार 960 रुपये

की रिकवरी के लिए ही ठेकेदार कपिल, सज्जन व अन्य लोग इनके गांव राजस्थान के कुनपलसर

पहुंच गए और वहां से उनका अपहरण करके दोनों से मारपीट की। मारपीट की चोटों से ही ओमप्रकाश

की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई

है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top